U19 Woment T20 World Cup Final 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मैच 29 जनवरी (रविवार) को खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 महिला टीमों के बीच पोचेफस्ट्रूम में होगा. टीम इंडिया की नजर पहली बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के खिताब पर होगी. भारत की  अंडर-19 महिला टी20 टीम ने विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने जिस तरह से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी उसे देख भारत के विश्व कप जीतने की उम्मीद बढ़ गई है. कप्तान शेफाली वर्मा ने अपनी टीम की सदस्यों से साफ कहा है कि मैं बर्थडे गिफ्ट में आपसे सिर्फ वर्ल्ड कप ट्रॉफी चाहती हूं.


बर्थडे गिफ्ट में चाहिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी


भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रही हैं. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. शेफाली ने 28 जनवरी को अपना 19वां बर्थडे मनाया था. ईएसपीएनक्रिकइंफो से उन्होंने बात करते हुए कहा, मैंने अपने टीम साथियों से स्पष्ट कहा है कि आपसे बर्थडे गिफ्ट में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चाहिए. इसके अलावा कुछ भी नहीं. 


कुछ अलग ट्राई नहीं करेंगे- शेफाली


टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा ने बातचीत के दौरान कहा, इंग्लैंड की टीम अच्छी है. उनके पास बढ़िया ऑलराउंडर हैं. उनकी टीम ने कुछ अच्छा किया होगा तभी फाइनल में पहुंची है. हम अपनी स्टेंथ को बैक करेंगे. हम ज्यादा नहीं सोचेंगे. जिस रणनीति के तहत अब तक खेला है उसी के मुताबिक खेलेंगे. 


भारत की अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम: शेफाली वर्मा (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), टीटस साधू, श्वेता सेहरावत, सोनिया मेंधिया, गांगडी त्रिशा, सोप्पाधंडी यशश्री, सौम्या तिवारी, हर्ली गाला, अर्चना देवी, सोनम यादव, ऋषिता बासू, पार्श्वी चोपड़ा, फलक नाज, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी. 


इंग्लैंड  की अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिजी स्कॉट, मेडी वार्ड, लिबर्टी हीप, निआह हॉलैंड, हन्नाह बेकर, जोसी  ग्रोव्स, 
एली एंडरसन, रयान मैकडोनाल्ड-गे, एलेक्सा स्टोन हाउस, सेरेन स्मेल, डेविना पेरिन, एम्मा मार्लो, सोफिया स्मेल, चारिस पावेली. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: दूसरे टी20 से कट सकता है उमरान मलिक का पत्ता, ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI


IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming: आज लखनऊ में खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव