U19 Asia Cup 2021, India U19 vs Pakistan U19: पाकिस्तान ने दुबई में खेले गए अंडर 19 एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में भारत को दो विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 237 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम गेंद पर आठ विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.


रोमांचक रहा आखिरी ओवर 


आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए आठ रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट शेष थे. टीम इंडिया के कप्तान ने रवि कुमार को गेंद सौंपी. रवि ने पहली गेंद पर महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. इसकी अगली दो गेंदो पर दो रन बनाए. अब पाक को जीत के लिए तीन गेंदो में छह रन बनाने थे. इसके बाद चौथी गेंद पर दो रन आए और फिर अगली गेंद पर दो रन बने. ऐसे में अब पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर दो रन बनाने थे और क्रीज़ पर अहमद खान थे. अहमद ने चौका लगाकर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी.






ये रहे जीत के हीरो


पाकिस्तान के लिए पहले गेंदबाजी में जीशान जमीर (Zeeshan Zameer) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने 10 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसके बल्लेबाज़ी में मोहम्मद शहज़ाद (Muhammad Shehzad) ने 105 गेंदो में 81 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा अहमद खान (Ahmad Khan) ने सिर्फ 19 गेंदो में नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.


फ्लॉप रहे भारतीय सूरमा


भारत के लिए Angkrish Raghuvanshi 00, शेक रशीद (Shaik Rasheed) 06, कप्तान Yash Dhull 00 और निशांत संधू (Nishant Sindhu) सिर्फ 08 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, हरनूर सिंह (Harnoor Singh) ने 46 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ आराध्य यादव (Aaradhya Yadav) ने 50 रन बनाए.