भारतीय कप्तान विराट कोहली आज 31 साल के हो गए हैं और इस दौरान वो अपनी पत्नी अनुष्का के साथ भूटान में छुट्टियां मना रहे हैं. कप्तान कोहली इस दौरान पहाड़ पर ट्रेक करते नजर आए. इस दौरान विराट और अनुष्का ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की यूजर्स ने ढेर सारे कमेंट्स करना शुरू कर दिया.


एक और पोस्ट में अनुष्का ने लोकल के सब्जीमंडी से एक तस्वीर डाली और लिखा कि, '' यहां आकर काफी खुशी महसूस हो रही है. मुझे अपने बचपन के दिन याद आ गए.'


बता दें कि विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे. उनकी जगह टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई है. तीन टी20 मैचों की सीरीज में पहला मैच नई दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहां पहले ये लग रहा था कि प्रदूषण की वजह से मैच कैंसिल हो सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं और दोनों टीमों ने मैच खेला.

टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी को देखते हुए बांग्लादेश ने ये मैच आसानी से जीत लिया. मुशफिकुर रहीम ने इस दौरान अपनी टीम को पहली बार भारत के खिलाफ कोई टी20 मैच जितवाया.