भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल काफी विवादों के बीच खेला गया. इस दौरान शहर का प्रदूषण लेवल काफी खतरनाक था. ऐसे में कई क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स की मांग थी कि इस मैच को रोक दिया जाए नहीं तो जगह को बदल दी जाए.


लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने ऐसा नहीं होने दिया. दोनों टीमों ने अंत तक खेला और मैच का नतीजा भी आया. इसके बाद खुद सौरभ गांगुली ने दोनों टीमों को धन्यवाद भी दिया. लेकिन अब ये खबर आ रही है कि मैच वाले दिन बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों ने प्रदूषण के चलते उलटी कर दी.

अब बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अबसे से इस दौरान हम किसी भी इवेंट का आयोजन दिल्ली में नहीं करेंगे. बोर्ड का कहना है कि सर्दी और दिवाली के समय दिल्ली में प्रदूषण लेवल काफी बढ़ जाता है. ऐसे में हम अगली बारी से जरूर ध्यान रखेंगे.

वहीं मैन ऑफ द मैच चुने गए बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान ने प्रदूषण को लेकर कहा कि वो खेल पर ज्यादा फोकस करना चाहते थे और उन्हें इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा.