नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच टॉम मूडी ने अपनी बेस्ट टी-20 इलेवन का चयन किया है. अपनी सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम में मूडी ने भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. इसके साथ ही मूडी ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को अपनी बेस्ट टी-20 टीम में शामिल नहीं किया है. धोनी की जगह उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को टीम में जगह दी है.


इन देशों के क्रिकेटरों के मूडी ने अपनी टीम में किया शामिल


मूडी ने भारत और वेस्टइंडीज के तीन-तीन, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के एक-एक और ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. साथ ही भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मूडो ने 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी है. मूडी ने अपनी टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़, दो स्पिनर और एक ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है.


इन स्टार खिलाड़ियों को मूडी ने अपनी टीम में नहीं दी जगह


हैरान करने वाली बात यह है कि मूडी ने अपनी बेस्ट टी-20 इलेवन में जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल, क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, कीरन पोलार्ड, क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, जॉनी बेयरस्टो और शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है.


मूडी ने क्रिकबज पर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ इंटरव्यू में कहा, "मैं वह टीम चुन रहा हूं, जो अगले तीन सप्ताह में खेलेगी. मेरी इच्छा तो जोस बटलर को लाने की थी लेकिन टीम के संतुलन को देखते हुए मैं यहां एक लेफ्टहैंडर बल्लेबाज खिलाना चाहूंगा, इसलिए निकोलस पूरन को मैं यह मौका दूंगा."


मूडी ने धोनी को लेकर कहा, "धोनी को इस टीम में नहीं चुना है, क्योंकि मेरा ध्यान आज की टीम चुनने पर है. धोनी का मैं भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में उन्होंने जो हासिल किया है वह अविश्वसनीय है."


टॉम मूडी की बेस्ट टी-20 टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर. रवींद्र जडेजा (12वें खिलाड़ी)


यह भी पढ़ें- 


भारत को 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल जिताने पर बोले कैफ- उस दिन लगा कि मैं अमिताभ बच्चन हूं


जब एक ही कमरे में जमीन पर सोते थे धोनी और गंभीर, इस टॉपिक पर होती थी सबसे ज्यादा बातें