R Ashwin Video: भारतीय स्पिनर आर अश्विन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) खेल रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेंच पर बैठने के बाद अश्विन TNPL 2023में शानदार लय में दिख रहे हैं. डिंडीगुल ड्रेगन और त्रिची के बीच खेले गए मैच में अश्विन ने 2 विकेट चटकाए. इसी मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें अश्विन अंपायर से बहस करते हुए दिख रहे हैं. 


डिंडीगुल ड्रेगन के कप्तान अश्विन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका. वहीं पहली पारी का 13वां ओवर डाल रहे अश्विन ने आखिरी गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ राजकुमार को कीपर कैच के ज़रिए आउट किया. हालांकि, राजकुमार ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. 


इसके तुरंत बाद ही अश्विन ने रिव्यू लेकर थर्ड अंपायर के फैसले को चुनौती दी. इस बीच अश्विन फील्ड अंपायर से कुछ बहस भी करते हुए दिखे. हालांकि एक बार बार फिर थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट ही करार दिया. दरअसल, थर्ड अंपायर के द्वारा बताया गया कि बैट और बॉल के बीच काफी गैप था और जिस दौरान गेंद, बल्लेबाज़ से पासे गुज़र रही थी, तभी बल्लेबाज़ का बैट ज़मीन पर लगा था. 






अश्विन की टीम ने मारी बाज़ी


मैच में त्रिची ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 19.1 ओवर में 120 रनों पर ऑलआउट हो गई. डिंडीगुल ड्रेगन की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा अश्विन, सुबोथ भाटी और सरवन कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं एस अरुण ने 1विकेट लिया. 


रनों का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रेगन ने 14.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. टीम की ओर से ओपनर शिवम सिंह ने सबसे बड़ी 30 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. उनकी पारी मे 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: टेस्ट टीम में होगी यशस्वी जायसवाल की एंट्री, चेतेश्वर पुजारा की छुट्टी तय