Most Sixes In Test: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे. इस खिलाड़ी क्रिकेट मैदान पर चौकों-छक्कों की खूब बारिश की, लेकिन क्या आप जानते हैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने टेस्ट मैचों में छक्के लगाने के मामले में महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. यहीं नहीं, टिम साउथी ने महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा इंग्लैंड के केविन पीटरसन और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को पीछे छोड़ दिया है.


धोनी, पीटरसन और मिस्बाह को पीछे छोड़ा


दरअसल, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने 6 छक्के जड़े. न्यूजीलैंड के कप्तान ने 49 गेंदों पर 73 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. अब टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में टिम साउथी ने महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा इंग्लैंड के केविन पीटरसन और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को पीछे छोड़ दिया है, जबकि मैथ्यू हेडन और एंड्रयू फ्लिनटॉफ की बराबरी कर ली है.


टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 11वें सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने साउदी


वहीं, टिम साउथी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, वह इस पारी से पहले 15वें नंबर थे, लेकिन 6 छक्के लगाने के बाद 11वें नंबर पर पहुंच गए. बहरहाल, टिम साउथी एक छक्का लगाने के बाद टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे. गौरतलब है कि टिम साउथी अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कई मौकों पर इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी में दमखम दिखाया है. अब एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ महज 49 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


Women's T20 WC Winners: अब तक केवल तीन टीम बनी है चैंपियन, जानें कब किसने जीता खिताब


VIDEO: आजम खान को लगी थी भूख, मैच के बाद बोले- 'मैदान पर जो कुछ मिला सब खा लिया'