Tim Southee Record: बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. फिलहाल न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे सुबह शुरू होगा. वहीं, इस मैच में न्यूजीलैंड के टिम साउथी की नजर एक खास रिकार्ड पर होगी. दरअसल, वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाफ टिम साउथी ने 23 मैचों में 33 विकेट झटके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 वनडे मैचों में 33 विकेट लिए हैं. इस तरह टिम साउथी रिकार्ड से महज एक विकेट दूर है.


कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं साउथी


टिम साउथी ने टीम इंडिया के खिलाफ 23 वनडे मैचों में 37.60 की औसत से 33 विकेट झटके हैं. इस दौरान टिम साउथी की इकॉनमी 6.23 की रही है. वहीं, कपिल देव ने न्यूजीलैंड के 29 वनडे मैचों में 27.60 की औसत से 33 विकेट झटके हैं. इस तरह टिम साउथी ने कपिल देव की बराबरी कर ली है. टिम साउथी एक विकेट लेने के बाद दोनों देशों के बीच वनडे फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इस फेहरिस्त में जवागल श्रीनाथ पहले नंबर पर है. जबकि पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं.


पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ टॉप पर


पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले दोनों देशों के बीच वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अनिल कुंबले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 39 विकेट झटके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में जवागल श्रीनाथ टॉप पर हैं. जवागल श्रीनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 51 विकेट लिए हैं. इससे पहले भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टिम साउथी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने इस मामले में पूर्व गेंदबाज टाइमल मिल्स को पीछे छोड़ा. हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान बारिश हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो टिम साउथी को इस रिकार्ड के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


धोनी के मंत्र ने बदल दी ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी, जानें ऐसा क्या कह दिया था


पंत बनाम सैमसन मामले पर कोच बिजू जॉर्ज बोले- मल्लू की भीड़ संजू को बीसीसीआई के खिलाफ खड़ा कर रही है