Virat Kohli: भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वैसे तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की 74 रनों की पारी सबसे शानदार पारियों में एक मानी जाती है. दरअसल, इस सीरीज के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) लगातार आपस में भिड़ रहे थे. साथ ही भारतीय टीम ने 71 साल बाद आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही. इस वजह से सीरीज को लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा.


'एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली'


गौरतलब है कि भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत पर एक खास डॉक्यूमेंट्री (Documentary) बनी है. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम है 'बंदों में था दम'. दरअसल, इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि किस तरह मुश्किल हालात के बावजूद भारतीय टीम ने कंगारूओं को उसी की सरजमीं पर हराया. अब तत्कालीन आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने 'बंदों में था दम' डॉक्यूमेंट्री में एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की उस 74 रनों की पारी को याद किया है. उन्होंने कहा कि जब ग्राउंड पर लाइट जली, उस वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) तकरीबन 20-30 रनों पर खेल रहे थे. उस वक्त मैंने सोचा कि पता नहीं विराट कोहली (Virat Kohli) कब तक अपनी विकेट बचा पाएंगे. लेकिन वक्त बीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की.


'रहाणे और कोहली ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया'


टिम पेन (Tim Paine) ने कहा कि उस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शानदार पार्टनरशिप कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन जब ऐसा लगने लगा कि भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहेगी, उसके बाद विकेट जल्दी-जल्दी आउट होने लगे. आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि जब विराट कोहली (Virat Kohli) और अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 188 रन था. लेकिन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद टीम इंडिया 244 रनों पर ऑल आउट हो गई.


ये भी पढ़ें-


वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ने Babar Azam को Virat Kohli से बेहतर बताया, बोले- पाक कप्तान आने वाले वक्त में सबसे आगे निकल जाएंगे


IND vs SA 3rd T20: Dinesh Karthik ने टीम इंडिया से कई बार ड्रॉप होने पर दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे खुद पर किया काम