Sourav Ganguly waved T-shirt at Lords Balcony: क्रिकेट के मैदान पर कई घटनाएं ऐसी होती हैं जो ऐतिहासिक हो जाती हैं. ऐसी ही एक घटना थी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का लॉर्ड्स के मैदान पर शर्ट खोलकर उसे हवा में लहराना.


भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेलने वाले गांगुली ने जब इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टीम इंडिया की जीत पर शर्ट खोलकर हवा में लहराया तो वो यादगार पल बन गया. हालांकि इस इस ऐतिहासिक घटना के वक्त टीम इंडिया का एक खिलाड़ी गांगुली को ऐसा करने से रोक रहा था. गांगुली ने खुद एक टॉक शो में इस बारे में बताया था.


किसने गांगुली को शर्ट उतारने से किया था 'मना'


जब सौरव गांगुली लॉड्स में जीत के जश्न के लिए अपनी शर्ट उतार रहे थे तो वीवीएस लक्ष्मण उन्हें ऐसा करने से रोक रहे थे. वो नहीं चाहते थे की 'दादा' ऐसा करें. इस बात का जिक्र खुद गांगूली ने किया है.


सौरव गांगूली ने एक टॉक शो में इस ऐतिहासिक घटना के बारे में बताया. जब शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या लॉर्ड्स में जब आप शर्ट उतार रहे थे तो लक्ष्मण आपको रोक रहे थे. यह बात सच है..


सौरव गांगुली ने इसपर कहा,' हां ये बात सच है. मैं साइड में था..मेरे राइट साइड में वीवीएस लक्ष्मण और पीछे हरभजन सिंह थे. जैसे ही मैं शर्ट खोलने के लिए ऊपर करने की कोशिश करता तो वीवीएस लक्ष्मण नीचे खींच देता और कहता रहा न कर..न कर..मेरे पीछे भज्जी था, उसने कहा अब मैं क्या करूं..मैंने उससे कहा तू भी खोल दे.''


सौरव गांगुली ने आगे कहा,'' उस टीम में अलग-अलग तरह के लोग थे. मैं, भज्जी, वीरू, ज़हीर सब नॉर्थ इंडियन थे. उधर राहुल ड्रविड और लक्ष्मण थे. एक अच्छा मिक्सचर टीम में उस वक्त था.''


बाद में शर्ट उतारने को लेकर हुआ 'शर्मिंदा'


बीसीसीआई अध्यक्ष ने आगे कहा,'' हालांकि मैं उस घटना से थोड़ा शर्मिंदा हुआ. मेरी बेटी ने कहा- आप ये क्या कर रहे थे. ये क्रिकेट में करना पड़ता है क्या. तो मैंने अपनी छोटी बेटी से कहा कि नहीं मैंने गलती से कर लिया था.''


यह भी पढ़ें


ऋषभ पंत के बचाव में उतरे सौरव गांगुली, कहा- हर वक्त मास्क लगाना मुमकिन नहीं


Sourav Ganguly ने अपनी बायोपिक फिल्म को किया कंफर्म, Ranbir Kapoor निभा सकते हैं दादा का किरदार