Delhi vs Manipur, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मौजूदा वक्त में प्रशंसक क्रिकेट का टी20 फॉर्मेट खूब पसंद करते हैं. क्रिकेट में जब 20 ओवर का खेल शुरू हुआ तो इसे बल्लेबाजों का फॉर्मेट कहा गया था. हालांकि, कई बार इसमें गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन से चर्चा बटोरी है. इस बीच एक बार फिर टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी से जुड़ा एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला है. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. 

Continues below advertisement

टी20 क्रिकेट में यह मामला सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में देखने को मिला है. इस टूर्नामेंट में 29 नवंबर, शुक्रवार को दिल्ली और मणिपुर के बीच मैच हुआ. इस मैच में दिल्ली की टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम के सभी खिलाड़ियों ने बॉलिंग की है. 

मुंबई के वानखेड़े में मणिपुर और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टीम के सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई. टीम के विकेटकीपर खुद बदोनी थी. वो भी कीपिंग ग्लव्स छोड़कर गेंदबाजी करने आए और फिर इतिहास बन गया. दिल्ली ने यह मैच 4 विकेट से जीता. अब इस मैच की चर्चा में पूरी दुनिया में हो रही है. 

Continues below advertisement

दिल्ली ने 11 गेंदबाजों से करवाई बॉलिंग 

मणिपुर के खिलाफ इस मैच में दिल्ली के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी भी नहीं हुआ था. इससे पहले कभी भी किसी टीम ने यह कारनामा नहीं किया था. दिल्ली के 11 गेंदबाजों ने बॉलिंग कराई. इस दौरान चार बॉलर्स को विकेट मिले. कप्तान आयुष बदोनी ने भी एक विकेट चटकाया. 

मणिपुर की टीम पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन ही बना सकी थी. इसके बाद दिल्ली की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन ओपनर यश धुल एक छोर पर खड़े रहे और 51 गेंद में नाबाद 59 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. दिल्ली ने 18.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा किया. कप्तान बदोनी ने 9 गेंद में तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाए.