भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बारिश के कारण हुआ रद्द
Agencies | 29 Sep 2019 10:46 PM (IST)
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के मुकाबले वड़ोदरा में होंगे.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को यहां खेला जाने वाला तीसार टी-20 मुकाबला मैदान गीला होने के कारण मैच नहीं हो सका. पांच मैचों की सीरीज में यह लगातार दूसरा मौका है जब सूरत में लगातार हो रही बेमौसम बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा है. भारत ने अभी इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत ने पहला मैच जीता था. चौथा मैच मंगलवार को खेल जाएगा. पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के मुकाबले वड़ोदरा में होंगे. पहले मैच में मेहमान टीम ने 130 रन बनाए थे जहां स्पिनर दिप्ती शर्मा ने मैच जीताउ गेंदबाजी कर भारत की झोली में जीत डाल दी. उन्होंने 4 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी डाले थे.