IPL 2024 Auction Top 5 Uncapped Indian Players: इंडिया का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल 2024 का बिगुल बजना शुरू हो रहा है. लेकिन इससे पहले ऑक्शन होना है, जो बेहद ही करीब है. आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा. ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ीयों पर तो बड़ी बोली लगना तय है, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खासा अनुभव रखते हैं. लेकिन हम आपको ऐसे पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन पर टीमें मोटी रकम की बोली लगा सकती हैं. 


1- समीर रिजवी


घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले समीर रिजवी ने कुछ दिन पहले खेली गई यूपी टी20 लीग में धमाल मचाया था. लीग में कानुपर सुपर स्टार के लिए खेलने वाले समीर रिजवी ने मेरठ मावेरिक के खिलाफ मुकाबले में 59 गेंदों में 122 रनों की पारी खेल खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जो ऑक्शन में उनके काम आ सकती हैं. 


2- शाहरुख खान


2023 आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले शाहरुख खान को 2024 के सीज़न से पहले रिलीज़ कर दिया गया. शाहरुख उन बल्लेबाज़ों में शामिल हैं, जो तेज़ बल्लेबाज़ी करने की काबीलियत रखते हैं. शाहरुख अब तक 83 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 133.52 के स्ट्राइक रेट से 928 रन बना लिए हैं. शाहरुख घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. 


3- स्वास्तिक चिकारा


स्वास्तिक ने यूपी टी20 लीग में के पहले संस्करण में शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने महज़ 7 मैचों में 456 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका ये आकर्षण ऑक्शन में कितना काम आता है. 


4- आशुतोष शर्मा


मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज़ आशुतोष शर्मा ने रेलवे के लिए खेलते हुए 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. दरअसल उन्होंने टी20 फर्स्ट क्लास में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था. 


5- अर्पित शेठ


दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्पित शेठ ने हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 18 विकेट झटके थे. बड़ौदा के लिए खेलने वाले अर्पित ने 32 फर्स्ट क्लास मैचों में 101 विकेट लेने का शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 


 


ये भी पढे़ं...


South Africa ODI Squad: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का एलान, टेंबा बावुमा को नहीं मिली जगह