नई दिल्ली: भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया है. मनजोत कालरा, हरविक देसाई, इशान, शिवा और अनुकुल भारत के लिए इस जीत के सितारे रहे. इन सितारो ने अपने बेहतरीन खेल के जरिए भारत को शानदार जीत दिलाई.


मनजोत कालरा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मनजोत ने 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. मनजोत ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए. मनजोत को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.


हर्विक देसाई: मनजोत सिंह के अलावा शुभमन गिल के बाद बल्लेबाजी करने आए हरविक देसाई ने भी शानदार 47 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे. हरविक ने अपनी इस 47 रनों की नाबाद पारी के दौरान 5 चौके जड़े.


भारतीय टीम की इस जीत का जितना क्रेडिट बल्लेबाजों को जाता है उससे कहीं ज्यादा गेंदबाजों को भी जाता है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को महज 47.2 ओवर में महज 216 रनों पर ही आल आउट कर दिया था.


इशान: मैच के हीरो रहे इशान ने 7 ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए महज 31 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए. इशान ने पारी की शुरुआत में ही खतरनाक दिख रहे ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स जेक और मैक्स को 52 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन वापस भेज दिया था.


शिवा सिंह: मैच के दूसरे हीरो शिवा सिंह ने भी 10 ओवर में 36 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा. शिवा ने पारी के बीच में नॉथन और विल का विकेट लिया.


अनुकूल रॉय: वहीं अनुकूल रॉय ने 7 ओवर में 31 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट लिए. वहीं अनुकूल ने ऑस्ट्रेलिया पारी में सबसे ज्यादा 76 रन बनाने वाले जनॉथन को आउट किया.