Ricky Ponting on Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उनके इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया था. इससे पहले वे पिछले साल टी-20 की कप्तानी भी छोड़ चुके थे, वहीं वनडे की कप्तानी उनसे छीन ली गई थी. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय क्रिकेट में पिछले चार महीनों में हुए इस उथल-पुथल पर अपनी बात रखी है.


रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा है कि वे पहले से जानते थे कि विराट कोहली (Virat Kohli) सीमित ओवर की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं लेकिन टेस्ट की कप्तानी से हटने का फैसला हैरान करने वाला था. रिकी पोंटिंग ने बताया, 'मैं आश्चर्यचकित था. इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि क्यूंकि IPL 2021 के पहले फेज में मेरी इस बारे में उनसे बातचीत हुई थी. वे सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने की बात कर रहे थे लेकिन वे टेस्ट टीम के कप्तान बने रहने के लिए पूरी तरह जोशीले थे. वह उत्साह के साथ टेस्ट टीम की कप्तानी करते थे. उन्हें यह बहुत पसंद थी. जब मैंने यह सुना कि उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है तो मैं हैरान था.'


पोंटिंग आगे कहते हैं, 'इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान और कोच का एक सीमित वक्त होता है. विराट करीब 7 साल से कप्तान थे. भारत जैसे देश में जहां क्रिकेट को इतना प्यार किया जाता है, वहां इतने लंबे समय तक कप्तान बने रहना बड़ी बात है.'


India Test Captain: इस स्टार गेंदबाज की लीडरशिप पर पूर्व गेंदबाजी कोच को है शक, कहा- नहीं लगता कि वह कप्तान बन सकता है


पोंटिंग ने यह भी कहा कि विराट अब कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त हो चुके हैं तो वे पूरी तरह से बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे और कुछ रिकॉर्ड्स भी तोड़ेंगे. पोंटिंग ने कहा, 'विराट 33 साल के हो चुके हैं. अब वे चाहेंगे कि कुछ साल और क्रिकेट खेलकर कुछ रिकॉर्ड्स जो बेहद करीब हैं, उन्हें तोड़ सके. कप्तानी की जिम्मेदारी के बिना वह एक बल्लेबाज के तौर पर आसानी से कुछ रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं.'
 
ICC के इस नए शो में पोंटिंग ने विराट की कप्तानी की जमकर सराहना भी की. उन्होंने कहा, 'अगर आप विराट से पहले की भारतीय टीम को देखेंगे तो पाएंगे कि वह टीम घर में तो बहुत मैच जीतती थी लेकिन विदेशी मैदानों पर इतने मैच नहीं जीत पाती थी. लेकिन विराट के आने के बाद घरेलु मैदानों के साथ-साथ विदेशी मैदानों पर भी इंडिया ने काफी मैच जीते.'


IND vs WI T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज टीम का ऐलान, पोलार्ड ही होंगे कप्तान


विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा (68) मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. उनकी लीडरशिप में भारत ने सबसे ज्यादा (40) टेस्ट मैच जीते हैं. कोहली की कप्तानी में भारत ने 24 टेस्ट सीरीज में से महज 5 गंवाई हैं. 


नए कप्तान के लिए रोहित शर्मा को बताया बेस्ट कैंडिडेट
रिकी पोंटिंग ने इस दौरान टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के बारे में भी बात की. उन्होंने रोहित शर्मा को इसका सबसे बढ़िया दावेदार बताया. पोंटिंग ने कहा, 'रोहित ने मुंबई इंडियंस का कप्तान रहते हुए जो कुछ किया है, वो उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए मजबूत दावेदार बनाता है. वे मुंबई टीम के बेहद सफल कप्तान रहे हैं. जब कभी भी उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला तो वहां भी उन्होंने बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया.' पोंटिंग ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्होंने ही 2013 में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाने की सलाह दी थी.