इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है. पिछले कुछ महीनों में ऋषभ ने शानदार खेल दिखाया है, जिसकी वजह से हर तरफ उनकी तारीफ की जा रही है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली थी. वहीं, इस मैच में इंग्लैंड को करारी हार मिली थी.


रवि शास्त्री ने कहा, "ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं. उनकी मेहनत अब रंग ला रही है. पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कड़ी मेहनत की है. जिस पिच पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाज नहीं खेल सके, वहां ऋषभ ने शतक बनाया और टीम को जीत दिलाई." उन्होंने आगे कहा, "हम जानते हैं कि वह किस तरह के प्लेयर हैं. आसान नहीं होता जब आप नंबर 6 पर बैटिंग करने जाते हैं. ऋषभ की यह पारी बेहद खास रही." शास्त्री ने आगे कहा, "वे इस समय विकेटकीपिंग भी बढ़िया कर रहे हैं."


पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने भी की तारीफ


भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे भी उन लोगों की सूची में शामिल हो गए जो इस समय पंत की प्रशंसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अब तक के 20 टेस्ट मैचों में पंत का दूसरा टेस्ट मैच शतक है. उनकी प्रगति को ध्यान में रखते हुए वह दिन दूर नहीं जब वह भारत के दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. अनुभव के साथ, ऋषभ पंत एक लंबा रास्ता तय करेंगे.


इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था पहला शतक 


पंत ने सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए टेस्ट में 114 रन बनाए थे जो उनका टेस्ट में पहला शतक था. इसके बाद उन्होंने जनवरी 2019 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 159 रन बनाए थे जो उनके करियर का दूसरा शतक था.


इसे भी पढ़ेंः


IND W VS SA W 2nd ODI: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेटा, गोस्वामी ने लिए चार विकेट


India Legends vs England Legends: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हराया