India Pakistan Match Memes: टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को मेलबर्न में धराशाई कर दिया. टी20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की इस हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर मीम्स (Memes) बनाकर जमकर मजे लिए.


सोशल मीडिया पर रविवार सुबह से इस मैच का क्रेज देखने को मिल रहा था. फैंस मजेदार मीम्स और वीडियो शेयर कर रहे थे. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और दूसरे ही ओवर में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद बाबर आजम का भी सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया गया.










इसके बाद भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. 10वें ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 45 रन था. इसके बाद कोहली और हार्दिक पांड्या ने ताबतोड़ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.










बता दें कि दोनों टीमें एक साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप में आमने सामने हैं. पिछली बार दुबई में पाकिस्तान ने शाहीन आफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी और बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसा पहली बार हुआ था कि भारत पाकिस्तान से किसी विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में हारा हो. इस बार रोहिथ शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस हार का बदला ले लिया.  


ये भी पढ़ें:


IND vs PAK: टीम इंडिया ने देश को दिया दिवाली का तोहफा, मेलबर्न में पाक को चटाई धूल; अंतिम गेंद पर जीता भारत