IND vs WI Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच फ्लोरिडा में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए. भारत के लिए ओपनर श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों पर 64 रन बनाए. वहीं, दीपक हुड्डा ने 38 रनों का योगदान दिया.


श्रेयस अय्यर की शानदार पारी


ओपनर ईशान किशन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वह 13 गेंदों पर महज 11 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, संजू सैमसन ने 11 गेंदों पर 15 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का भी बल्ला खामोश रहा. कप्तान हार्दिक पांड्या 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर रन आउट हुए. कार्तिक 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए ओपनर श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली.


भारतीय टीम 4 मैचों के बाद 3-1 से आगे है


एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 200 से अधिक रनों का लक्ष्य देगी, लेकिन अंतिम ओवरों में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज के लिए ओडियन स्मिथ को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले. गौरतलब है कि 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 4 मैचों के बाद 3-1 से आगे है. यानि, भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है.


ये भी पढ़ें-


CWG 2022: निकहत जरीन के गोल्ड जीतने पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों के आए रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा


'बोरिंग फॉर्मेट है, 2-3 साल बाद कोई इसे नहीं खेलेगा', Moeen Ali ने ODI के भविष्य पर दिया बड़ा बयान