Moeen Ali On ODI Cricket: वनडे क्रिकेट के भविष्य पर पूर्व क्रिकेटर और जानकार लगातार अपनी राय दे रहे हैं, लेकिन इस बीच इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे से रिटायरमेंट के बाद से लगातार वनडे फॉर्मेट पर सवाल हो रहे हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली मानते हैं कि वनडे अब एक लंबा और उबाऊ फॉर्मेट जैसा लगने लगा है. साथ ही उन्होंने इस बारे में भी अपनी राय दी कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना क्यों आसान नहीं है.


'50 ओवर फॉर्मेट टिकाऊ नहीं है'


इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि फिलहाल यह मेरी राय में 50 ओवर फॉर्मेट टिकाऊ नहीं है. अगर इस फॉर्मेट को बचाकर रखना है तो कुछ अलग करना ही होगा, क्योंकि मुझे डर है कि आने वाले कुछ सालों में वनडे फॉर्मेट की स्थिति बहुत अच्छी नहीं होगी. वह आगे कहते हैं कि क्योंकि यह लगभग लंबा, उबाऊ जैसा है. साथ ही इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर का मानना है कि टी20 और टेस्ट क्रिकेट के बीच ज्यादातर क्रिकेटर वनडे फॉर्मेट में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेंगे.


'आने वाले दिनों में बहुत क्रिकेटर वनडे फॉर्मेट को महत्व नहीं देंगे'


मोईन अली ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि वनडे फॉर्मेट के लिए आगामी वक्त आसान नहीं होगा. हालांकि, इस वक्त बहुत कुछ चल रहा है. वह आगे कहते हैं कि यह एक तरह से बहुत अच्छा है, क्योंकि हमेशा क्रिकेट खेला जाता है. बेन स्टोक्स के रिटायरमेंट पर मोईन अली ने कहा कि स्टोक्स ने जो किया काफी हद तक संभव है कि आने वाले दिनों में बहुत क्रिकेटर ऐसा करेंगे. वह वनडे फॉर्मेट को महत्व नहीं देंगे.


ये भी पढ़ें-


IND-W vs AUS-W CWG Final Live: आज इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, गोल्ड पर रहेंगी नजरें; फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से है मुकाबला


CWG 2022: निकहत जरीन के गोल्ड जीतने पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों के आए रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा