ICC ODI Rankings India Pakistan: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से  जीत हासिल की. भारतीय खेमा इस जीत की वजह से अपनी मौजूदा रैंकिंग पर बना हुआ है. टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं पाकिस्तान चौथे स्थान पर है. कई टॉप खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया. 


भारत यह जीत वनडे सीरीज में लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके रेटिंग अंकों की संख्या 110 पर पहुंच गई है. वह अब चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान (106 अंक) से चार रेटिंग अंक आगे हो गया है. भारत ने इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराया था. इस तरह से भारतीय टीम ने पिछले नौ वनडे मैच में से आठ में जीत दर्ज की है.


न्यूजीलैंड वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है. उसके 128 रेटिंग अंक है जबकि इंग्लैंड 119 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान चौथे स्थान पर बना हुआ है. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम अभी श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है. पाकिस्तान इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेलेगा जिससे उसके पास कुछ रेटिंग अंक हासिल करने का मौका रहेगा.


भारत भी अगस्त में जिंबाब्वे के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा.


यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के निशाने पर गोल्ड मेडल, यास्तिका ने बताया क्या है गेम प्लान


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की रिकॉर्ड जीत पर क्या बोले कप्तान शिखर धवन?