Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान की धरती पर 30 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है. एशिया कप का खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया ने खास प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत 15 गेंदबाज टीम इंडिया के साथ नेट बॉलर्स के तौर पर जुड़ रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान ये सभी बॉलर्स टीम इंडिया के कैंप का हिस्सा होंगे. इन बॉलर्स में उमरान मलिक, यश दयाल, कुलदीप सेन, साई किशोर, राहुल चाहर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.


इससे पहले वर्ल्ड कप के मद्देनज़र एशिया कप के लिए टीम इंडिया में 15 की बजाए 17 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इतना ही नहीं संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर श्रीलंका भेजा जाएगा. अगर केएल राहुल फिटन नहीं होते हैं तो फिर संजू सैमसन टीम का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि शुरुआती मैचों में राहुल के नहीं खेलने की स्थिति में ईशान किशन को ही प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी.


इन गेंदबाजों के लिए बेहतरीन मौका


बात अगर उमरान मलिक की करें तो बतौर नेट गेंदबाज उनके पास टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करने का अच्छा मौका है. वेस्टइंडीज दौरे पर उमरान मलिक खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. हालांकि उमरान मलिक भारत के गेंदबाजी अटैक के कोर ग्रुप का हिस्सा हैं. अगर टीम में सिलेक्ट किए गए बॉलर्स में से कोई भी चोटिल होता है तो उमरमान मलिक के लिए टीम का हिस्सा बनने की संभावना बढ़ जाएगी. 


बाकी गेंदबाजों की बात करें तो यश दयाल, कुलदीप सेन, साई किशोर और राहुल चाहर फिलहाल तो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. लेकिन इनमें से जो भी गेंदबाज प्रैक्टिस सेशन के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उनके लिए एशियन गेम्स में खेलने का रास्ता खुल सकता है. एशियन गेम्स का आयोजन वर्ल्ड कप से पहले होना है. एशियन गेम्स में उन्हीं खिलाड़ियों को भेजा जाएगा जो कि वर्ल्ड कप के प्लान का हिस्सा नहीं होंगे.