Team India Record 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. टीम इंडिया को टी20 विश्वकप में हार का सामना करना पड़ा. टीम ने एशिया कप भी गंवा दिया. अगर आईसीसी के टूर्नामेंट्स को छोड़ दें तो टीम इंडिया ने कई सीरीज में अच्छा परफॉर्म किया. इसी वजह से भारत के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज होगा. भारत साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम रही.


टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस साल कुल 466 छक्के जड़े. इसमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा समेत तमाम खिलाड़ियों की भूमिका रही. इस मामले में इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रहा. उसके खिलाड़ियों ने 328 छक्के जड़े. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की छक्कों की संख्या के बीच काफी अंतर है. इस मामले में वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर रहा. उसके खिलाड़ियों ने 322 छक्के लगाए.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में छठे स्थान पर रही. उसने कुल 206 छक्के लगाए. जबकि श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने 181 छक्के लगाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 173 छक्के जड़े. इन टीमें से ऊपर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया रहीं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने 268 छक्के जड़े. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने 216 छक्के लगाए.


गौरतलब है कि सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने अपने करियर में अब तक 502 छक्के जड़े हैं. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर हैं. धोनी ने 352 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 268 छक्के लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर 264 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं. युवराज सिंह ने 249 छक्के लगाए हैं.


यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Replacement: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऋषभ पंत की जगह किसे मिलेगी टीम इंडिया में जगह, जानिए कौन-कौन हैं दावेदार