Gautam Gambhir on Virat Kohli Form: विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में महजा 99 रन बना पाए थे. एक गौर करने वाली बात यह भी है कि कोहली इस साल टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. अब टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की कठिन चुनौती है क्योंकि 16 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का कहना है कि कोहली के अंदर अब भी रनों की भूख बाकी है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की एक बड़ी ताकत साबित होंगे.

Continues below advertisement

पीटीआई अनुसार गौतम गंभीर ने कहा, "विराट कोहली के अंदर रनों की भूख है, उम्मीद है कि वो न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खूब सारे रन बना पाएंगे. हम सब जानते हैं कि एक बार लय पकड़ने के बाद वो रनों के मामले में कितने निरंतर साबित हो सकते हैं." बता दें कि विराट कोहली चाहे इस साल ज्यादा रन नहीं बना पाए हों, इसके बावजूद उन्होंने सबसे तेज 27,000 टेस्ट रन पूरे करने का कीर्तिमान स्थापित कर लिया है.

टीम इंडिया खेलेगी एग्रेसिव क्रिकेट

गौतम गंभीर ने यह भी कहा है कि चाहे भारत 100 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो जाए, लेकिन टीम एग्रेसिव क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा, "हम आक्रामक क्रिकेट खेलने से पीछे नहीं हटेंगे. हम चाहे 100 रन पर ऑलआउट हो जाएं, लेकिन दबाव नहीं लेंगे और ऐसी परिस्थिति का भी डटकर सामना करेंगे."

Continues below advertisement

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अपनी आक्रामक रणनीति की परिभाषा पूरे क्रिकेट जगत के सामने पेश की थी. टीम इंडिया ने बेहद आक्रामक अंदाज में बैटिंग की, फिर गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन करके पूरा टेस्ट मैच 2 दिन में ही खत्म कर दिया था. उसी मैच में भारत ने किसी टेस्ट मैच में सबसे तेज 100, 150, 200 और फिर 250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें:

बाबर आजम के सपोर्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा- बिल्कुल बेवकूफी वाला फैसला