Team India Former Coach Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे टीम की कप्तानी छीने जाने पर चुप्पी तोड़ी है. कोहली से कप्तानी लेने पर भारतीय क्रिकेट में विवाद शुरू हो गया. इस मुद्दे पर विराट कोहली और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी अपना पक्ष रखा था, लेकिन दोनों के बयान काफी अलग थे. अब इस पूरे विवाद पर रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाना भविष्य के लिए बिल्कुल सही फैसला है.


रवि शास्त्री ने ये बातें स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे टीम के अलग-अलग कप्तान होना सही है. यह एक तरह से कोहली और रोहित शर्मा के लिए आपदा में अवसर जैसा साबित हो सकता है, क्योंकि कोरोना से पैदा हुए हालात में एक ही व्यक्ति के लिए तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी संभालना आसान नहीं होगा.


पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा कि वनडे कप्तानी से हटने के बाद अब विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं और जब तक टेस्ट में टीम की बागडोर संभालना चाहते हैं, तब तक ऐसा कर सकते हैं. वनडे कप्तानी से हटने के बाद कोहली के पास अपने खेल पर ध्यान देने का पूरा वक्त होगा. उनके पास अभी भी 5-6 साल का क्रिकेट बचा है.


कोहली और गांगुली ने क्या कहा था


इससे पहले इस पूरे विवाद पर गांगुली ने कहा था कि कोहली से टी20 में कप्तानी जारी रखने को कहा गया था क्योंकि सीमित ओवरों के दो अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नहीं हो सकते. हालांकि कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले गांगुली के इन दावों पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें बीसीसीआई ने उनसे ऐसा कभी नहीं कहा. कोहली के इस बयान के बाद विवाद छिड़ गया था. यहां तक ​​कि शास्त्री को भी लगा कि अगर दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ ठीक से संवाद करते तो स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था.