Vamika Viral Photo: विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली झलक रविवार को दुनिया के सामने आ गई. केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कोहली ने जब अर्धशतक जड़ा तो वामिका मम्मी अनुष्का शर्मा की गोद में तालियां बजाती हुई नजर आईं. वामिका की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. वामिका की वायरल फोटो पर अब विराट कोहली ने बयान जारी किया है. 


कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई और वह लगातार शेयर की जा रही है. हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजर हम पर ही है. विराट कोहली ने आगे लिखा कि बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है. उम्मीद है कि  वामिका की तस्वीर क्लिक नहीं होगी और ना ही छपेगी. इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है, थैंक यू.


बता दें कि वामिका हाल ही में एक साल की हुई हैं. 11 जनवरी को उनका जन्मदिन था. विराट कोहली के फैंस पहली बार वामिका की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे और उन्होंने ट्विटर पर अपनी खुशी व्यक्त की. वामिका को देखने के बाद फैंस ने कहा कि वह एकदम अपने पापा पर गई हैं. कुछ ने उन्हें विराट कोहली की "ज़ीरॉक्स कॉपी" कहा. 


विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी


इस मुकाबले में विराट कोहली ने 84 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. कोहली केशव महाराज की गेंद पर बावुमा के हाथों लपके गए. हालांकि विराट कोहली की ये पारी टीम इंडिया के काम नहीं आ सकी और उसे 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम 0-3 से सीरीज भी हार गई.


दक्षिण अफ्रीका ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 287 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया  283 रनों पर सिमट गई. मैच के आखिरी पलों में दीपक चाहर ने आतिशी पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों में 54 रन बनाए. चाहर ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.


ये भी पढ़ें-Team India: रोहित, पांड्या, जडेजा की वापसी के बाद सॉलिड हो जाएगी टीम इंडिया, ऐसी होगी प्लेइंग 11!


IPL 2022: 30 लाख से कम है इन दो खिलाड़ियों की बेस प्राइस, 2021 में 5 करोड़ से ज्यादा में बिकने वाला स्टार भी शामिल