भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक भारत ने 4 विकेट खोकर 173 रन बना लिए हैं. अजिंक्ये रहाणे 19 और रिषभ पंत 9 रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए हैं.
दूसरे दिन के दूसरे सेशन में टीम इंडिया एक विकेट पर 80 रन से आगे खेलने उतरी. लंच के बाद लौटते ही पृथ्वी ने फिर से आक्रामक रुख इख्तियार किया लेकिन जल्द ही वो वैरिकन की गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हो गए. पृथ्वी के जाते ही पुजारा भी गबरैल की गेंद पर कैच आउट हो गए. पुजारा सिर्फ 10 रन ही बना सके.
जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 60 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन चाय से पहले कप्तान कोहली से चूक हुई और वो मेहमान टीम के कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए.
विराट ने अपनी 78 गेंदों की पारी में 45 रन बनाए. विराट के विकेट के बाद भारत ने और कोई विकेट नहीं खोया और चाय तक 173 रन बना लिए हैं. भारत अब भी वेस्टइंडीज़ के 311 रनों से 138 रन पीछे है.
इससे पहले दिन की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ी के वक्त उमेश यादव ने देवेन्द्र बिशु को बोल्ड कर दिया. इसके बाद 98 रनों के स्कोर पर खेलने उतरे रोस्टन चेज ने अगले ओवर में अपना शतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वाले ओवर में वह उमेश की गेंद पर बोल्ड हो गए.
उन्होंने अपनी पारी में 189 गेंदें खेली और आठ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 106 रन रोस्टन चेज ने बनाए. कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रनों का योगदान दिया.
अगली गेंद पर उमेश ने शेनन गेब्रिएल को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा विंडीज की पारी का अंत किया. उमेश ने दो लगातार विकेट लिए हैं. वह अब अगली पारी में हैट्रिक पर होंगे.
उनके अलावा भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया था.