हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज़ के 311 रनों के जवाब में भारत ने लंच तक पहली पारी में 80/1 बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ 52, जबकि चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत वेस्टइंडीज़ ने सात विकेट के नुकसान पर 295 रनों के साथ की थी. लेकिन उमेश यादव की घातक गेंदबाज़ी के आगे पूरी विंडीज़ टीम 311 रनों पर सिमट गई.

इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरे भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और केएल राहुल ने शुरुआत की. पृथ्वी लगातार दूसरे टेस्ट में अपने अंदाज़ में बेहद आक्रामक अंदाज़ में खेलते नज़र आए.

उन्होंने राहुल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को महज़ 8वें ओवर में ही 61 रनों तक पहुंचा दिया. इस दौरान पृथ्वी आतिशी बल्लेबाज़ी करते रहे. लेकिन केएल राहुल आज एक बार फिर से बदकिस्मत नज़र आए और जेसन होल्डर की गेंद पर 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए.

61 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद पृथ्वी का साथ देने के लिए पुजारा क्रीज़ पर पहुंचे. पृथ्वी ने शानदार तरीके से बल्लेबाज़ी जारी रखा और लगातार दूसरे टेस्ट में भी 50 से अधिक का स्कोर बनाया. उन्होंने अपनी पारी में कुल आठ चौके एक छक्का लगाया.

वहीं पुजारा संभलकर खेलते हुए नज़र आए. 

इससे पहले दिन की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ी के वक्त उमेश यादव ने देवेन्द्र बिशु को बोल्ड कर दिया. इसके बाद 98 रनों के स्कोर पर खेलने उतरे रोस्टन चेज ने अगले ओवर में अपना शतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वाले ओवर में वह उमेश की गेंद पर बोल्ड हो गए.

उन्होंने अपनी पारी में 189 गेंदें खेली और आठ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 106 रन रोस्टन चेज ने बनाए. कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रनों का योगदान दिया.

अगली गेंद पर उमेश ने शेनन गेब्रिएल को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा विंडीज की पारी का अंत किया. उमेश ने दो लगातार विकेट लिए हैं. वह अब अगली पारी में हैट्रिक पर होंगे.

उनके अलावा भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया था.