Who Is Tanveer Sangha: भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर तनवीर सांघा महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन 2 अहम विकेट झटके. भारतीय बल्लेबाजों ने तनवीर सांघा के 4 ओवर में 47 रन बटोरे. हालांकि, तनवीर सांघा ने ईशान किशन और तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया. लेकिन क्या आप जानते हैं तनवीर सांघा का भारत से खास रिश्ता रहा है. दरअसल, तनवीर सांघा का जन्म 26 नवंबर 2001 को सिडनी में हुआ. इसके बाद उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ईस्ट हिल ब्यॉज हाई स्कूल सिडनी से पूरी की.


तनवीर सांघा का भारत से है खास रिश्ता...


तनवीर सांघा के पिता जालंधर के पास के एक गांव के रहने वाले थे. लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे. इसके अलावा तनवीर सांघा की मां अकाउंटेट हैं. इस तरह तनवीर सांघा का भारत से खास रिश्ता रहा है. लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. पिछले दिनों वर्ल्ड कप में तनवीर सांघा ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.


अब तक ऐसा रहा है तनवीर सांघा का करियर


वहीं, तनवीर सांघा के करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने 2 वनडे मैचों के अलावा 3 टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. तनवीर सांघा ने 2 वनडे मैचों में 2 विकेट झटके हैं. साथ ही 3 इंटरनेशनल टी20 मैचों में तनवीर सांघा ने 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा तनवीर सांघा ऑस्ट्रेलिया अंडर-19, बिग बैश में सिडनी थंडर्स, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया-ए, बर्मिंघम फोनिक्स और वाशिंगटन फ्रीडम के लिए खेल चुके हैं.


बहरहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया. बारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: टी20 में 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय बने गायकवाड़, इस 'शर्मनाक' लिस्ट में शामिल


Michael Vaughan: मोहम्मद कैफ ने भारत को बताया वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम, तो माइकल वॉन ने ऐसे किया ट्रोल