WPL 2023, MIW vs GGW: मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड पर वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात जॉएंट्स की टीम है. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जबकि गुजरात जॉएंट्स की कप्तानी बेथ मूनी कर रही हैं. बहरहाल, मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने कर मुंबई इंडियंस की टीम 14 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन बना चुकी है.


गुजरात जॉएंट्स की तानुजा कंवर ने लिया पहला विकेट


वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला विकेट गुजरात जॉएंट्स की गेंदबाज तानुजा कंवर ने अपने नाम किया. तानुजा कंवर ने मुंबई इंडियंस की ओपनर यास्तिका भाटिया को आउट किया. इस तरह तानुजा कंवर वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में पहली विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई है. इससे पहले गुजरात जॉएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जतीकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुबंई इंडियंस के लिए यास्तिका भाटिया और हैली मैथ्यू ने पारी की शुरूआत की.






खराब शुरूआत के बाद मुंबई इंडियंस की शानदार वापसी


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर यास्तिका भाटिया महज 1 रन बनाकर आउट हो गई. हालांकि, इसके बाद हैली मैथ्यू और नीट सीवर ब्रंट ने शानदार पार्टनरशिप की. हैली मैथ्यू ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं,  नीट सीवर ब्रंट ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए. इस वक्त मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रही हैं. जबकि एमीला केर 13 गेंदों पर 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं.


ये भी पढ़ें-


WPL 2023 Opening Ceremony: कियारा आडवाणी और कृति सेनन की जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ हुई महिला आईपीएल की शुरुआत, देखें वीडियो


GG-W Vs MI-W WPL 2023 Live: हरमनप्रीत कौर तूफानी अर्धशतक के बाद आउट, मुंबई का चौथा विकेट गिरा