Women's Ashes, Tammy Beaumont: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच महिला एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. विमेंस एशेज का यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट के बल्ले से ऐतिहासिक 208 रनों की पारी देखने को मिली. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 473 रन बनाकर सिमट गई थी. जवाब में इंग्लैंड महिला टीम ने ब्यूमोंट की शानदार पारी के दम पर अपनी पारी में 463 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.


टैमी ब्यूमोंट ने 331 गेंदों का सामना करते हुए 27 चौंको की मदद से 208 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इंग्लैंड महिला टीम के लिए टैमी पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है. इससे पहले साल 1935 में स्नोबॉल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 189 रनों की पारी खेली थी. अब 88 साल के बाद उनके इस रिकॉर्ड को टैमी ब्यूमोंट ने तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह अब तक का 8वां दोहरा शतक था. इस फॉर्मेट में महिला क्रिकेट में सर्वाधिक निजी रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरन बालूच के नाम पर है. किरन ने साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 242 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का नाम है. जिनके बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में 214 रनों की पारी देखने को मिली थी.


ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की स्थिति मैच में मजबूत


विमेंस एशेज 2023 में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की स्थिति मजबूत देखने को मिली. इंग्लैंड की पारी को 463 के स्कोर पर समेटने के बाद तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बिना किसी नुकसान के अपनी दूसरी पारी में 82 रन बना लिए थे. वहीं उनकी बढ़त 92 रनों पर पहुंच चुकी थी. ऐसे में इंग्लैंड महिला टीम को चौथे दिन के खेल में जल्दी-जल्दी विकेट हासिल करने होंगे. ताकि चौथी पारी में उन्हें अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा ना करना पड़े.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup Qualifiers: इन तीन टीमों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा, अब 6 टीमों के बीच सुपर-10 में पहुंचने की होगी जंग