Tamim Iqbal Steps Down As ODI Captain: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आगामी एशिया कप से पहले एक बड़ा झटका अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल के रूप में लगा है. जुलाई महीने की शुरुआत में अचानक वनडे फॉर्मेट से अपने संन्यास का एलान करने वाले तमीम इकबाल ने 2 दिन बाद ही इस निर्णय को वापस ले लिया था. अब उन्होंने बांग्लादेश वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान करने के साथ एशिया कप से भी अपना नाम वापस ले लिया है.


तमीम इकबाल के इस फैसले के पीछे की वजह उनकी बैक इंजरी को बताया जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए तमीम का पूरी तरह से फिट होना बांग्लादेश टीम के लिए काफी अहम है. एशिया कप के बाद बांग्लादेश को घरेलू जमीन पर 21 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.


अपने इंटरनेशनल संन्यास से तमीम ने उस समय फैसले को वापस लिया था, जब उन्होंने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. तमीम को अपनी बैक इंजरी की वजह से इंजेक्शन लेने पड़ रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन से बातचीत करने बाद फैसला लिया है.


तमीम को 2 सप्ताह के आराम के सलाह


तमीम इकबाल की बैक इंजरी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इसको लेकर लंदन के डॉक्टर्स से बात की जिन्होंने उन्हें 2 सप्ताह के आराम की सलाह दी है. इसके बाद तमीम अपने रिहैब की प्रक्रिया को शुरू करेंगे. बांग्लादेश की टीम को आगामी एशिया कप में अपना पहला मुकाबला 31 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ और उसके बाद दूसरा मैच 3 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. वहीं भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ शुरू करेगी.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: कोहली स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से लौटे भारत, प्लेन के कैप्टन ने शेयर की दिल जीत लेने वाली पोस्ट