T20 World Cup: एक तरफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का उत्साह, दूसरी तरफ इस इवेंट में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का उत्साह बराबर ही दिखाई दे रहा है. इस मैच को लेकर फैंस इतने उत्साहित कि मैच की टिकटें कई दिन पहले ही बिक चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस महाकुंभ के लिए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेल लिया है, जिसमें टीम को जीत हासिल हुई.


पहले मैच को होगी कांटे की टक्कर


गौरतलब है कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच को 23 अक्टूबर, रविवार को मेलबर्न के ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों ही देशों के कई पूर्व खिलाड़ी बयानों के ज़रिए अपने-अपने तेवर दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं, इस मैच से पहले टीम के जादूई स्पिनर कहे जाने वाले युजवेंद्र चहल ने कहा है कि हम इस मैच को लेकर ज़्यादा दबाव नहीं ले रहे हैं.


हमारे लिए यह सिर्फ एक मैच है


लंबे वक़्त से भारतीय टीम मे खेल रहे युजवेंद्र चहल को पहली बार टी20 विश्व कप खेलने का मौका मिल रहा है. उन्होंने भारत पाकिस्तान मैच को लेकर बात की. चहल ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा, “जब आप पहले भी एक टीम के खिलाफ खेल चुके होते हैं तो दुबारा उनके खिलाफ खेलने में ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है.”


उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच से पहले मीडिया और इंटरनेट के ज़रिए बहुत प्रचार किया जा रहा है. लेकिन क्रिकेटर्स के तौर पर हमारे लिए यह सिर्फ दूसरा मैच है. अगर हम ज़्यादा सोचेंगे तो दबाव बन जाएगा. मैं इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहता हूं. लेकिन मैं खुद को इस बात से परेशना नहीं होने देता कि इंटरनेट पर क्या लिखा जा रहा है.”


अच्छी टीम है पाकिस्तान


चहल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “पाकिस्तान एक अच्छी टीम है लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ हमारे प्रदर्शन पर है. आप मैच के दिन कैसा परफॉर्म करते हो, सारी चीजें उस पर निर्भर करती हैं.” गौरतलब है कि पिछले साल भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था.


 


ये भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: उमरान मलिक और कुलदीप सेन नहीं जा पाए ऑस्ट्रेलिया, वजह जान चौंक जाएंगे आप


Pro Kabaddi League 2022: लीग के दूसरे हाफ का शेड्यूल हुआ घोषित, 17 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल