ICC T20 World Cup, IND vs PAK : आईसीसी टी-20 विश्व का आगाज हो चुका  है. वहीं भारत टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले पर दुनिया भर के क्रिक्रेट फैंस की नजर बनी हुई है. आईपीएल में मुंबई इंडियस(MI) का रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहा है. 2021 टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में मुंबई इंडियंस के  6 खिलाड़ी मौजूद हैं. अब सवाल ये है कि 15 खिलाडियों में से प्लेइंग इलेवन में किसको जगह मिलेगी. भारत-पाक के मुकाबले में मुंबई के इन 4 खिलाड़ियों को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है. चलिए जानते है कौन हैं वे खिलाड़ी.


Rohit Sharma


रोहित शर्मा  मुंबई इंडियस के कप्तान  है. इसके साथ-साथ वे विश्व कप में भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान भी है. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियस को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया है. रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ बेहद अच्छा रिकॉर्ड है.टी-20 विश्व कप में इंडिया को बतौर ओपनर शानदार शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी इनके कंधों पर होगी.रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले 16 मैचों में 51.42 की औसत से 720 रन बनाए हैं. दो शतक और छह अर्धशतक के साथ, रोहित का सर्वश्रेष्ठ 140 रन है.


Ishan Kishan


युवा विकेट-कीपर बल्लेबाज ईशान किशन मुंबई इंडियस के लिए पारी की शुरूआत करते है. विश्व कप में रोहित के साथ किशन को पारी की शुरूआत करने का मौक मिल सकता है. लेकिन ईशान के लिए राह आसान नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान  रिषभ पंत को टक्कर दे सकते है. गौरतलब है कि विराट कोहली बतौर ओपनर ईशान को  शामिल कर सकते है.


Hardik Pandya


हार्दिक मुंबई इंडियस के सबसे अहम खिलाड़ी रहे हैं. और अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में हार्दिक का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. हार्दिक ने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पड़ोसी देश के खिलाफ मात्र 43 गेंदों पर 76 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. हालांकि इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद इंग्लैंड में 2019 में हुए वर्ल्ड कप में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों पर तेज 26 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट भी चटकाए थे.


Jasprit Bumrah


जसप्रीत मुंबई के लिए ही नहीं बल्कि  भारतीय टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. विश्व कप में बॉलिंग दारोमदार जसप्रीत पर ही होगा. इसलिए प्लेइंग इलेवन में इनका स्थान सबसे ऊपर है.बुमराह ने भारत के लिए 50 T20I खेले हैं, जिसमें 59 विकेट लिए हैं.


T20 World Cup 2021: अब शुरू होगी टी-20 वर्ल्ड कप में बादशाहत की जंग, जानें पूरा शेड्यूल


T20 World Cup 2021: भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म को लेकर टेंशन में नहीं हैं कोहली, उनके अनुभव को बताया बेशकीमती