T20 World Cup: एक के बाद एक दो मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया को लगातार क्रिकेट एक्सपर्ट्स से खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम भी शामिल है. यूट्यूब पर अपने पिछले तीन वीडियो में शोएब ने टीम इंडिया पर जमकर निशाना साधा है. अपने ताजा वीडियो में तो वे यह कहते भी दिखाई दे रहे हैं कि अफगानिस्तान भी टीम इंडिया को छोड़ने वाला नहीं है.


शोएब कहते हैं, 'अगर अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुन ली तो वो भारत को छोड़ने वाला नहीं है. भारत पहले बल्लेबाजी करके 150-160 रन बना भी दे तो अफगानिस्तानी इतने रन आराम से मार देंगे.'



शोएब यह भी कहते हैं कि भारतीय टीम की गेम प्लानिंग समझ से बाहर थी. ऐसा लगा ही नहीं कि वे मैच खेलने आए थे, लगा जैसे सिर्फ न्यूजीलैंड ही खेलने के लिए आया है. शोएब ने टीम इंडिया से इंस्टाग्राम पर खेलने के बजाय मैदान पर क्रिकेट खेलने की अपील भी की है.


इससे पहले शोएब ने अपने पिछले वीडियो में कहा था कि टीम इंडिया ने बच्चे ईशान किशन को ओपनिंग के लिए उतार दिया गया. हार्दिक पंड्या इतनी देर बाद गेंदबाजी करने आए. उनसे पहले गेंदबाजी करानी चाहिए थी.


ताजा वीडियो में वे भारतीय मीडिया को भी लताड़ लगाते हुए दिखे हैं. वे कहते हैं कि मीडिया पहले तो टीम इंडिया को सिर पर चढ़ा लेता है और फिर जब वे हार जाते हैं तो खिलाड़ियों के पीछे पड़ जाता है.



 


T20 World Cup: न्यूजीलैंड से हार के बाद Virat Kohli का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल, कप्तान को निशाने पर ले रहे सोशल मीडिया यूजर्स


T20 World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? एक नहीं बल्कि कई उलटफेरों की जरूरत