Team India T20 World Cup Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए बुधवार रात 18 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की, जिसमें तीन स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल हैं. 

भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने नेतृत्व में अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. भारत ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. हालांकि इसके बाद अब तक भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है. 

इस बीच बीसीसीआई के सचीव जय शाह ने बताया की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 टीम के मेंटॉर होंगे. उल्लेखनीय है कि धोनी के नेतृत्व में ही भारत ने पहली और आखरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. 

इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 नवंबर से 14 नवंबर तक होगा. भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. 

धवन, चहल और अय्यर समेत इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम 

टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी. 

स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर.