Pakistan Cricket Team Prize Money: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. एक समय टीम सुपर-12 से ही बाहर होती दिख रही थी, लेकिन फिर उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें हार झेलना पड़ा था और चैंपियन बनने का उनका सपना अधूरा रह गया था. फाइनल हारने के बावजूद पाकिस्तानी टीम पर पैसों की बारिश हुई है और टीम के हर खिलाड़ी को करोड़ों का ईनाम मिला है. आइए जानते हैं कैसे टीम के हर खिलाड़ी के हिस्से में आए हैं करोड़ रूपये.


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से पाकिस्तान को लगभगल एक मिलियन डॉलर का ईनाम मिला है. इसमें उपविजेता रहने और सुपर-12 में मैच जीतने पर मिलने वाला ईनाम शामिल है. इस ईनामी राशि को यदि पाकिस्तान की मुद्रा में तब्दील करें तो यह लगभग 22 करोड़ और 25 लाख होंगे. इस रकम के 17 हिस्से किए जाएंगे जिसमें से 16 खिलाड़ियों को और एक हिस्सा मैनेजमेंट को जाएगा. अनुमान के मुताबिक हर खिलाड़ी को पाकिस्तानी मुद्रा में लगभग एक करोड़ और 30 लाख रूपये मिलेंगे.


इन खिलाड़ियों को बिना खेले ही मिली बड़ी रकम


मोहम्मद हसनैन और खुशदिल शाह ने टी20 वर्ल्ड कप में कोई भी मैच नहीं खेला, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इतनी बड़ी राशि मिलने वाली है. इसके अलावा फखर जमां ने भी टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच खेला था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भी यह बड़ी राशि मिलेगी. टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी की ओर से खिलाड़ियों को 83 और पीसीबी की ओर से 31 अमेरिकी डॉलर का भत्ता भी मिल रहा था. कुल मिलाकर खिलाड़ी प्रतिदिन 114 डॉलर (लगभग 9,500 रूपये) का भत्ता हासिल कर रहे थे.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: संजू सैमसन और ईशान किशन के लिए अहम होगी टी20 सीरीज, फेल हुए तो वापसी रहेगी मुश्किल!