T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. यह वीडियो टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के ठीक बाद का है. इस वीडियो में कप्तान बाबर आजम, बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन और कोच सकलैन मुश्ताक टीम के बाकी खिलाड़ियों और स्टॉफ मेंबर को स्पीच देते नजर आ रहे हैं.


वीडियो में कप्तान बाबर अपने साथी खिलाड़ियों को एक-दूसरे की आलोचना न करने की सलाह दे रहे हैं. वे यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर ऐसा होता है तो वे ओलोचना करने वाले खिलाड़ियों से अलग तरह से बात करेंगे.


बाबर ने वीडियो में यह भी कहा है कि हमें सिर्फ पॉजिटिव बात करनी है और इससे सीख लेनी है. हमें अपनी तरफ से कोशिश करते रहना होगा. 


बाबर कहते हैं, 'सबको दुख हो रहा है कि हमने कहां गलत किया और कहां अच्छा करना चाहिए था. इस हार से हमें सीख लेनी है. हमारा ये यूनिट टूटना नहीं चाहिए और ना ही कोई प्लेयर किसी दूसरे की आलोचना करेगा कि इसने ये नहीं किया, उसने ऐसा नहीं किया. अगर किसी ने किसी की आलोचना की तो मैं उससे अलग तरह से बात करूंगा. हमारी पूरी टीम ने मिलकर अच्छा नहीं खेला.'






बाबर के बाद मैथ्यू हेडन टीम के खिलाड़ियों को ढाढस बंधाते हुए कहते हैं कि हमनें बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए.


कोच सकलैन मुश्ताक भी यह कहते हुए नजर आते हैं कि तुम सभी लोग दोस्त हो और तुम्हें इस हार से यही सीखना चाहिए कि तुम एक-दूसरे को कैसे मजबूत करो. तुम टूर्नामेंट में बहुत अच्छे लड़े हो, आगे भी यही करते चले जाना है.


AUS vs PAK: आखिरी ओवर में टपकाया था मैथ्यू वेड का कैच, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगा दी पाकिस्तान के हसन अली की क्लास


India Tests Squad Against NZ: टीम इंडिया का ऐलान, पहले टेस्ट में अजिंक्या रहाणे होंगे कप्तान, विराट दूसरे टेस्ट में टीम को करेंगे लीड