T20 World Cup, IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत-पाक (IND vs PAK) की भिड़ंत में अब महज दो दिन बाकी हैं. दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर दोपहर 1.30 बजे आमने-सामने होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में यह सातवां मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 6 मैचों में भारतीय टीम के हिस्से चार और पाकिस्तान के हिस्से महज एक जीत आई है. दोनों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा है. इन मुकाबलों में कब, किसने और कैसे बाजी मारी, यहां पढ़ें...


पहला मैच: दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में पहली भिड़ंत 14 सितंबर 2007 को हुई थी. पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रखे गए थे. ग्रुप स्टेज के इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 141 रन बनाए थे, जवाब में पाक टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 141 रन ही बना पाई थी. इस तरह यह मैच टाई हो गया था. मैच का नतीजा बॉल आउट से निकाला गया था. भारतीय गेंदबाजों ने जहां लगातार स्टम्प उड़ाए थे, वहीं पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज स्टम्प पर बॉल नहीं फेंक पाया था. भारत ने 3-0 से बॉल आॉउट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया था.


दूसरा मैच: पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर भारत-पाक आमने-सामने हुए. यह मैच 24 सितंबर 2007 को खेला गया. सांसें रोक देने वाले इस मैच में भारत ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई थी.


तीसरा मैच: टी20 वर्ल्ड 2012 में 30 सितंबर को भारत-पाक की टीमें सुपर-8 राउंड में टकराई. इस मैच में पूरी पाक टीम महज 128 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारतीय टीम ने महज 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में विराट कोहली ने 61 गेंद पर 78 रन की पारी खेली.


चौथा मैच: टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 21 मार्च को हुए मैच में भी पाकिस्तान की वही दुर्दशा हुई. भारत के सामने पाक टीम महज 130 रन बना सकी. यहां भी भारत ने महज 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.


पांचवां मैच: 19 मार्च 2016 को भारत-पाक के बीच टी20 वर्ल्ड कप की पांचवीं भिड़ंत हुई. बारिश से प्रभावित इस मैच में पाक टीम ने 18 ओवर में 118 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने भी एक वक्त 23 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से विराट कोहली ने 37 गेंद पर 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी.


छठा मैच: पिछले टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर 2021 को दोनों टीमें एक बार फिर ग्रुप स्टेज में टकराई. यहां शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया. टीम इंडिया महज 151 रन बना सकी. जवाब में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 152 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए पाक टीम को 10 विकेट से एकतरफा जीत दिला दी. यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को शिकस्त दी थी.


यह भी पढ़ें...


Ballon d’Or 2022: करीम बेंजेमा चुने गए सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर, 24 साल बाद किसी फ्रेंच प्लेयर ने जीता यह बड़ा अवॉर्ड


Watch: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक, यूएई के गेंदबाज ने तीन गेंदों में थाम दी श्रीलंका की रफ्तार