T20 World Cup Final 2021: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टॉस बड़ा फैक्टर नहीं होगा. सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड न्यूज से बातचीत करते हुए फिंच ने यह बात कही है. फिंच ने कहा है, 'टॉस वाले फैक्टर को बिल्कुल दूर किया जा सकता है. अगर टूर्नामेंट में विजेता बनना है तो किसी न किसी पॉइंट पर आपको पहले बल्लेबाजी करते हुए भी जीतना होगा. सेमीफाइनल मैच के दौरान मैं टॉस हारने की उम्मीद कर रहा था क्यूंकि मैं पहले बल्लेबाजी कर एक स्कोर बोर्ड पर अच्छा टोटल खड़ा करना चाहता था. यह एक ऐसा विकेट है, जहां हो सकता है कि आप पहले बल्लेबाजी करना पसंद न करें लेकिन अगर यह करना ही पड़े तो कोई मुश्किल नहीं है.'


फिंच ने उदाहरण देते हुए बताया, 'हमने आईपीएल फाइनल में देखा था कि चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर सामने वाली टीम को जल्द ही समेट दिया. अगर आप स्कोरबोर्ड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बना देते हो और विपक्षी टीम को शुरुआती ओवर्स में रिस्क लेने पर मजबूर कर सकते हो तो आप टॉस हारकर या पहले बल्लेबाजी कर भी मैच जीत सकते हो. मैंने देखा है कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में ज्यादातर टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं, लेकिन अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ठीक-ठाक स्कोर खड़ा कर देती है तो टार्गेट चेस करने वाली टीम समस्या में पड़ जाती है.'


अब तक इस टूर्नामेंट में टॉस की भूमिका बेहद अहम रही है. टॉस जीतने पर ज्यादातर कप्तानों ने पहले गेंदबाजी चुनी है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादातर निराशा ही हाथ लगी है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की विकेट शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजों को ज्यादा मदद देती है और बाद में यह बल्लेबाजी के अनुकुल होती जाती है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी टॉस की भूमिका पर नजर बनी हुई है.


ये भी पढ़ें-


Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट की तीन न भूल पाने वाली भिड़ंत..


T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला ले लिया, अब 2015 का हिसाब चुकता करने की तैयारी