T20 World Cup 2024 USA Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अधिकतर देशों ने टीम की घोषणा कर दी है. इस सिलसिले में यूएसए ने भी अपने खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए हैं. टीम ने मोनांक पटेल को कप्तानी सौंपी है. वहीं न्यूजीलैंड के क्रिकेटर पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन को भी टीम में जगह दी है. दिलचस्प बात यह है कि इस बार टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. यह कारनामा यूएसए की टीम में दिखाई देगा.


दरअसल यूएसए ने मोनांक पटेल समेत कई भारतीय मूल के खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. मोनांक मूल से गुजरात के आणंद से हैं. मोनांक के साथ-साथ मिलिंद कुमार को भी टीम में जगह मिली है. मिलिंद मूल रूप से दिल्ली के हैं. इन भारतीय मूल खिलाड़ियों के साथ-साथ पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को भी टीम में जगह मिली है. यूएसए ने अली खान को मौका दिया है. अली मूल रूप से पाकिस्तान के अटक से हैं. इस तरह यूएसए की टीम में भारत और पाकिस्तान के प्लेयर्स साथ खेलते हुए दिखेंगे.


यूएसए ने कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया है. वे न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं. एंडरसन ने अभी तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 568 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 14 विकेट भी ले चुके हैं. कोरी ने 49 वनडे मैचों में 1109 रन बनाए हैं. इस दौरान 60 विकेट झटके हैं.


अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के पहले मैच की बात करें तो उसका सामना कनाडा से होगा. यह मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा. इसके बाद उसका सामना पाकिस्तान से होगा. यूएसए और पाक के बीच 6 जून को मैच खेला जाएगा. वहीं भारत और यूएसए के बीच 12 जून को मैच खेला जाएगा.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए टीम: मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), एरोन जोन्स (उप कप्तान), एंड्रीज़ गॉस (विकेटकीपर), स्टीवन टेलर, कोरी एंडरसन, नितीश कुमार, शायन जहांगीर (विकेटकीपर), मिलिंद कुमार, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर, जेसी सिंह। शैडली वान शल्कविक, हरमीत सिंह, नोस्थुश केनजिगे, निसर्ग पटेल


यह भी पढ़ें : Watch: स्टार्क ने मुंबई इंडियंस की उधेड़ी बखिया, देखें कैसे घातक गेंदबाजी से उखाड़े स्टम्प्स