IND vs PAK T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के ठीक बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा. इसका पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड से है. भारत और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के दो घातक खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं. जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि यह देखना होगा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन्हें टीम में शामिल करता है या नहीं.


बुमराह ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल 2024 में अभी तक 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 13 विकेट लिए हैं. बुमराह का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट लिए थे. आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए थे. बुमराह को अगर मौका मिला तो वे टी20 विश्व कप में भी धमाल मचा सकता हैं. हालांकि उनकी जगह लगभग तय है.


लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने भी आईपीएल 2024 में अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली. केकेआर के खिलाफ 39 रन बनाए थे. दिल्ली के खिलाफ भी 39 रनों की पारी खेली थी. राहुल का ओवर ऑल परफॉर्मेंस शानदार रहा है. लिहाजा अगर टी20 विश्व कप के लिए मौका मिला तो वे अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. 


बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मैच आयरलैंड से है. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला 9 जून को आयोजित होगा. टीम इंडिया का तीसरा मैच यूएसए से है. इसके बाद भारत और कनाडा के बीच मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के तीन मैच न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे. भारतीय टीम चौथा मैच कनाडा के खिलाफ फ्लोरीडा में खेलेगी.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: खराब स्ट्राइक रेट, डिफेंस मिनिस्टर कहकर उड़ाया गया था मज़ाक; अब केएल राहुल ने दिया करारा जवाब