Men's T20 World Cup 2024 Dates Finalized: साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों को लेकर बड़ा एलान कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट 4 से 30 जून तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान 27 दिनों में कुल 55 मैच होंगे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 20 टीमें इस इवेंट में खेलते हुए नजर आयेंगी. आईसीसी पहली बार 147 साल के क्रिकेट इतिहास में अपने किसी ग्लोबल इवेंट का आयोजन अमेरिका में करने जा रहा है.


टी20 वर्ल्ड कप मैचों को अमेरिका और वेस्टइंडीज के कुल 10 शहरों में आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर जल्द ही सभी वेन्यू और मैचों की तारीखों का भी एलान कर दिया जाएगा. अमेरिका के जिन 4 शहरों में मैचों का आयोजन किया जाएगा उसमें फ्लोरिडा के अलावा मोरिसविले, डालास और न्यूयॉर्क शामिल है. इसमें सिर्फ फ्लोरिडा में अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन हुआ है, बाकी तीनों शहरों के स्टेडियम में एक भी मैच नहीं हुए हैं.


पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी 20 टीमें


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा लेते हुए नजर आयेंगे, जिसमें अब तक 15 टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टॉप-8 की पोजीशन पर रहने वाली टॉप-8 टीमें सीधे मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. इसके अलावा आयरलैंड और स्कॉटलैंड के अलावा पापुआ न्यू गिनी की टीम ने भी मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है.


20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुपों में बांटा जाएगा, जिसके बाद 40 ग्रुप मुकाबले खेले जायेंगे और सभी ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी. यहां से 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और 30 जून को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 50 से अधिक मैच खेले जायेंगे.


 


यह भी पढ़ें...


Asian Games 2023: एशियन गेम्स के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगी हरमनप्रीत, पढ़ें क्या है वजह