Virat Kohli Batting Records: मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली भारत की जीत के हीरो रहे. पूर्व भारतीय कप्तान ने मुश्किल हालात में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाजी जिताई. इस जीत और शानदार पारी के साथ ही विराट ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज हम आपको उन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.


टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली T20I क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के 110 मैचों की 102 पारियों में, कोहली ने 51.97 की औसत से 3,794 रन बनाए हैं. इस प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर 122* का है. उन्होंने टी20 में 34 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं आपको बता दें कि विराट के बाद रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 3741 रन बनाए हैं.


ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही बड़ी इतिहास रच दिया. दरअसल, अब वह आईसीसी इवेंट्स में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अबतक 24 अर्धशतक लगाया है. वहीं उनके पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में 23 अर्धशतक लगाया था.


लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा का औसत
टी20 वर्ल्ड कप में तो विराट कोहली का सफल रन चेज के दौरान रिकॉर्ड चौंकाने वाला रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में विराट 9 सफल चेज़ में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 518 के हैरान कर देने वाले बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. इन 9 सफल रनचेज़ में उन्होंने 7 फिफ्टी जड़ी हैं.


टी20 में रन चेज का मतलब कोहली
टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में रच चेज का मतलब कोहली है. ऐसा हम यू हीं नहीं कह रहे हैं. उनके आंकड़े ऐसा बता रहे है. कोहली ने भारत के लिए रन चेज करते हुए 18 मुकाबले खेले हैं जिनमें से सभी मैचों में भारत को जीत मिली है.


पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ी पार्टनरशिप
टी20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 78 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी निभाई. यह साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. इस साझेदारी के दम पर ही भारत यह मैच अपने नाम कर सका.


इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलते हुए इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए. उन्होंने भारतीय टीम मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को इस मामले में पीछे छोड़ा है. दरअसल, राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में 509 मैचों में 24,208 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 48 शतक और 146 अर्धशतक लगाया था. वहीं उनका औसत 45.41 का रहा था.


विराट ने राहुल को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड 528वें इंटरनेशनल मुकाबले में हासिल कर लिया. विराट अब इंटरनेशल क्रिकेट में 24,212 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 71 शतक और 126 अर्धशतक लगाया है. वहीं उनका इस दौरान औसत 53.80 का रहा है. विराट फिलहाल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. कई खिलाड़ियों का माना है कि वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.


सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज


सचिन तेंदुलकर – 34,357


कुमार संगाकारा – 28,016


रिकी पॉन्टिंग – 27,483


माहेला जयवर्धने – 25,957


जैक कैलिस – 25,534


विराट कोहली – 24,212


राहुल द्रविड़ – 24,208


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर होगा भारत-पाक का मुकाबला, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने किया दावा


SA vs ZIM 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिम्बाब्वे का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन