T20 WC 2022 England vs Sri Lanka: श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने आखिरी सुपर-12 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रनों का स्कोर खड़ा किया है. श्रीलंका के लिए ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार काम करते हुए निसांका के अलावा अन्य किसी बल्लेबाज को बड़ा स्कोर बनाने का मौका नहीं दिया. खास तौर से अंतिम ओवर्स में इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार काम किया.


निसांका ने लगाया शानदार अर्धशतक


पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने चार ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए थे. एक विकेट गिरने के बावजूद पावरप्ले में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए और छह ओवरों में कुल 54 रन जोड़े. निसांका ने एक छोर से लगातार आक्रमण जारी रखा, लेकिन दूसरे छोर से टीम को दो और झटके 84 के स्कोर तक लग चुके थे. निसांका 45 गेंदों में 67 रन बनाने के बाद आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए थे.


इंग्लिश गेंदबाजों ने की शानदार वापसी


15 ओवरों में श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे और मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन अंतिम पांच ओवरों में उनके बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए. भानुका राजपक्षे ने आखिरी ओवरों में अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश की. राजपक्षे ने 22 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए लेग-स्पिनर आदिल रशीद सबसे किफायती गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में केवल 16 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया. मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों मिलती है ज्यादा इज्जत


IND vs BAN: 'ICC का झुकाव इंडिया की तरफ' वाले बयान पर अफरीदी को मिला जवाब, BCCI अध्यक्ष ने कही यह बात