Jasprit Bumrah,T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने सोमवार रात बुमराह के विश्व कप से बाहर होने की पुष्टि की. अब बुमराह ने इस पर पहला रिएक्शन दिया है. इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्होंने एक खास ट्वीट किया है. 

Continues below advertisement

ठीक होने के बाद टीम इंडिया को चीयर करने ऑस्ट्रेलिया जाएंगे बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर कहा, मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में उनके अभियान के माध्यम से टीम को सपोर्ट करूंगा.

Continues below advertisement

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ''मेडिकल टीम ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं हैं. बुमराह की फिटनेस को लेकर एक्सपर्ट्स से सलाह लगी गई. बुमराह पहले पीठ के दर्द की वजह से सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हुए थे. लेकिन अब बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए जल्द ही बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान करेगा.''

बीसीसीआई ने बताया है कि जल्द ही वे बुमराह के विकल्प की घोषणा भी करेंगे. बुमराह का इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होना भारत के लिए काफी बड़ा झटका है. बुमराह के बाहर होने के बाद उनके विकल्प के बारे में चर्चा शुरू हो गई है. Revsportz के मुताबिक मोहम्मद शमी या फिर दीपक चाहर में से किसी एक को बुमराह का विकल्प घोषित किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें-

T20 World Cup 2022: मोहम्मद शमी या दीपक चाहर में से कोई एक लेगा भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह