Jasprit Bumrah Replacement: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपना बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि भी कर दी है. बीसीसीआई ने बताया है कि जल्द ही वे बुमराह के विकल्प की घोषणा भी करेंगे. बुमराह का इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होना भारत के लिए काफी बड़ा झटका है. बुमराह के बाहर होने के बाद उनके विकल्प के बारे में चर्चा शुरू हो गई है. Revsportz के मुताबिक मोहम्मद शमी या फिर दीपक चाहर में से किसी एक को बुमराह का विकल्प घोषित किया जा सकता है. 

Continues below advertisement

शमी और दीपक दोनों ही विश्व कप के लिए भारत की स्टैंडबाई लिस्ट का हिस्सा हैं. दीपक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए खेल रहे हैं और अब तक खेले दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. दूसरी ओर शमी कोरोना संक्रमण का शिकार होने के कारण मैदान से बाहर हैं. शमी ने दो महीने से अधिक के समय से क्रिकेट नहीं खेला है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अब तक वापसी नहीं कर पाए. शमी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और वह जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे.

बुमराह को स्ट्रेस रिएक्शन हुआ है जिससे उबरने के लिए उन्हें चार से छह हफ्तों का समय लगेगा. पहले की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने में चार से छह महीनों का समय लगता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में ही बुमराह को समस्या हुई थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह नहीं खेल सके. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup 2022: वर्ल्डकप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, जल्द होगा रिप्लेसमेंट का एलान

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया, कौन हो सकता टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट