T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें रविवार (23 अक्टूबर) को आमने-सामने होगी. अब तक इन दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि कुल 11 में से 7 मुकाबले भारत ने जीते हैं. हालांकि पिछले तीन मैचों की बात करें तो पाकिस्तान आगे रहा है. पिछले एक साल में हुए इन तीन मुकाबलों में पाकिस्तान ने दो बार भारत को शिकस्त दी है और पाकिस्तान के इन जीतों का बड़ा कारण सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) रहे हैं.
भारत के खिलाफ खूब रन बनाते हैं रिजवानमोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ अब तक महज तीन टी20 मैच खेले हैं, लेकिन इतने कम मुकाबले खेलकर भी वह टी20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह भारत के खिलाफ इन तीन मैचों में 193 रन बना चुके हैं. भारत के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 96.50 रहा है, जो चौंकाने वाला है. वह भारतीय टीम के खिलाफ दो फिफ्टी भी जड़ चुके हैं. मोहम्मद रिजवान भारतीय टीम के खिलाफ 130.40 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके (16) और सबसे ज्यादा छक्के (6) जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं.
ऐसा रहा है भारत के खिलाफ प्रदर्शनमोहम्मद रिजवान पहली बार पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने मैदान में उतरे थे. इस मैच में उन्होंने 55 गेंद पर 79 रन की नाबाद पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. इसके बाद इस साल हुए एशिया कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में उन्होंने भारत के खिलाफ 43 रन की पारी खेली थी, हालांकि उनके अलावा अन्य कोई पाक बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका था, इस कारण पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में रिजवान ने एक बार फिर 51 गेंद पर 71 रन की पारी खेलकर पाक टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था.
पाक टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी बन गए हैं रिजवानफिलहाल, मोहम्मद रिजवान टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. वह लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं. पिछले 8 इंटरनेशनल मैचों में वह 4 फिफ्टी जड़ चुके हैं. वह शुरू से लेकर आखिरी तक एक छोर संभालने की काबिलियत रखते हैं. यही कारण है कि वह वर्तमान में पाक टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े
IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी