Virat Kohli Press Conference: संयुक्त अरब अमीरात(UAE) और ओमान में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में टीम इंडिया(Team India) ने खराब शुरुआत की है. उसने हार से अपने अभियान का आगाज किया है. रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दे दी. 


हार के बाद विराट कोहली को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीबोगरीब सवाल का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के एक पत्रकार ने कोहली से सवाल किया कि आने वाले मैचों में क्या ईशान किशन को टीम में शामिल करने के लिए वह रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 से बाहर करेंगे. पाक पत्रकार का ये सवाल सुनकर कोहली हैरान रह गए. उन्होंने उस पत्रकार से टीम सेलेक्शन पर उनका विचार पूछ लिया. कोहली ने पत्रकार से पूछा कि अगर वह विवाद चाहते हैं तो पहले ही बता दिया करें, ताकि मैं अपना जवाब उस तरीके से दे सकूं. 


कोहली ने दिया ये जवाब


कोहली को इस दौरान हंसते हुए भी देखा गया. कोहली ने कहा, 'बहुत ही बहादुरी भरा सवाल है. आपको क्या लगता है सर? आपको क्या लगता है कि क्या टीम होनी चाहिए? मैंने वह टीम खेली जो मुझे सबसे अच्छी लगी. आपकी क्या राय है? क्या आप रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर करेंगे? आपको याद है कि आखिरी गेम में उन्होंने हमारे लिए क्या किया? हां? (मुस्कुराते हुए) अविश्वसनीय. यदि आप विवाद चाहते हैं तो कृपया मुझे पहले बताएं ताकि मैं उसके मुताबकि जवाब दे सकूं.'






बता दें कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा बल्ले से फ्लॉप रहे. वह बिना खाता खोले आउट हो गए. रोहित शाहीन अफरीदी की गेंद पर LBW हुए. रोहित टी20आई में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं. हालांकि रोहित का फॉर्म पिछले कुछ मैचों से खराब रहा है. आईपीएल-14 में भी उनका बल्ला शांत रहा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 41 गेंदों में 60 रन बनाकर उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे. 


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पहली हार, 10 विकेट से मिली शिकस्त


Ind vs Pak: पाक ओपनर रिजवान ने मैदान पर पढ़ी नमाज, शोएब अख्तर ने Video शेयर कर कही ये बात