Team India Wearing Black Armbands: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में टीम इंडिया(Team India) अपना आखिरी मैच खेल रही है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उसका सामना नामीबिया से है. भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले में काली पट्टी बांधकर उतरे हैं. द्रोणाचार्य अवार्डी और व्यापक रूप से सम्मानित कोच तारक सिन्हा(Tarak Sinha) को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर खेल रही है. 


ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे कई नामी क्रिकेटरों के टैलेंट को निखारने वाले कोच तारक सिन्हा का शनिवार तड़के निधन हो गया. 71 साल के तारक सिन्हा पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे. हाल ही में उनका मल्टी ऑर्गन फेलियर हुआ था. तारक सिन्हा कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे चुके थे. वह दिल्ली के मशहूर क्रिकेट क्लब सोनेट क्लब से जुड़े थे. 


तारक सिन्हा ने कई पीढ़ियों के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी. उन्होंने सुरेंद्र खन्ना, संधिर सिंह, रमन लांबा, मनोज प्रभाकर, अजय शर्मा, केपी भास्कर, अतुल वासन, आशीष नेहरा, संजीव शर्मा, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, अंजुम चोपड़ा और ऋषभ पंत जैसे कई और क्रिकेटरों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं. तारक सिन्हा द्रोणाचार्य अवॉर्ड पाने वाले पांचवें क्रिकेट कोच हैं. उनके अलावा देश प्रेम आजाद, गुरचरण सिंह, रमाकांत अचरेकर और सुनीता शर्मा को ही यह अवॉर्ड मिला है.








दोनों टीमें इस प्रकार-


टीम इंडिया- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.


नामीबिया- गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगन, क्रेग विलियम्स, डेविड विसे, जे जे स्मिट, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जान फ्रिलिंक, बर्नार्ड शोल्ट्ज


ये भी पढ़ें- India vs Namibhia: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव, इस गेंदबाज को मिला मौका


Hardik Pandya को लेकर BCCI नाराज, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हो सकती है टीम से छुट्टी