Mohammad Rizwan T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का खराब प्रदर्शन आखिरी मैच में भी जारी रहा. इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे फाइनल मुकाबले में रिजवान 15 रन बनाने के बाद आउट हो गए. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए हीरो रहने वाले रिजवान इस साल अपने उस प्रदर्शन के करीब भी नहीं पहुंच सके. रिजवान ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी फैंस को निराश किया.


टूर्नामेंट में 110 से भी कम रही रिजवान की स्ट्राइक-रेट


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले सात मैचों में रिजवान के बल्ले से 25 की औसत से केवल 175 रन ही निकले. इस दौरान उनकी स्ट्राइक-रेट सबसे अधिक निराश करने वाली रही क्योंकि उन्होंने अपने रन 109.37 की स्ट्राइक-रेट से ही बनाए. 160 गेंदों का सामना करने वाले रिजवान ने पूरे टूर्नामेंट में केवल तीन छक्के और 15 चौके लगाए. इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद रिजवान फिलहाल इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.


लगभग बाहर होने की कगार पर थी पाकिस्तान


भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैच लगातार गंवाने के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बेहद कम हो गई थीं. हालांकि, पाकिस्तान ने अपने आखिरी तीन मुकाबले लगातार जीते और उन्हें किस्मत का साथ भी मिला. दक्षिण अफ्रीका ने अपना आखिरी मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ गंवाया और इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को मिला. पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंची और वहां उन्होंने न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने सेमीफाइनल मैच को दमदारी के साथ जीता था.


यह भी पढ़ें:


Watch: शोएब मलिक सुना रहे थे 2009 में टी20 चैंपियन बनने की कहानी, एक खास किस्सा सुनाते-सुनाते बह निकले आंसू